Advertisement
नागपुर– आनेवाले त्योहारों में ध्यान रखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड एवं प्रतिक्षा सूचि को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेन नंबर 02105 मुंबई – नागपुर के बीच 1 फेरी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष शुल्क पर चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही विशेष ट्रेन नबंर 02023 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – नागपुर के बीच 1 सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसी तरह से ट्रेन नंबर 06061 / 06062 चेन्नई – उज्जैन – चेन्नई के बीच 2 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है . इन ट्रेनों के चलने से नागपुर के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी .