Advertisement
मुंबई। इटारसी (पश्चिम-मध्य रेल) स्टेशन के पास रेलवे रुट रिले इंटरलाॅकिंग कक्ष में आग लगने के कारण एवं मुंबई में मुसलाधार बारीश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. यात्रियों के जानकारी एवं सुविधा हेतु नागपुर स्टेशन पर मदतकेन्द्र शुरु किया गया है.
हेल्पलाईन नंबर रू नागपुर -0712-2564343
- दिनांक 22 जून 2015 को नागपुर मंडल में आनेवाली निम्नलिखित ट्रेने रदद की गई.
- दिनांक 22 जून 2015 को निम्नलिखित ट्रेन नागपुर में देरी से आयी/आने की संभावना है.