मूल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा बल्लारपुर विधानसभा के विद्यमान विधायक सुधीर मनुगंटीवार ने असंख्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अर्जी, उपविभागीय अधिकारी मूल के पास दाखिल की.
बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सभी कार्यकर्तां, पदाधिकारी,जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी,महिला आघाडी की सदस्या इनकी महाबैठक मूल के भाग्यरेखा सभागृह में दोपहर 12 बजे आयोजित कि गयी थी. और सुधीरभाऊ आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है, राज्य का नेता कैसा हो, सुधीरभाऊ जैसा हो, ऐसे जयघोष से भव्य रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने अपनी उम्मीदवारी की अर्जी दोपहर 2 बजे दाखिल की.
इसदौरान सपनाताई मनुगंटीवार, खासदार हंसराज अहीर,भाजपा तालुका अध्यक्ष तथा चंद्रपुर जि.प.अध्यक्ष संध्याताई गुरनुले, विधायक नानाभाऊ शामकुले, जि.प.उपाध्यक्ष कल्पना बोरकर,पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमरे, नगराध्यक्ष रीना थेरकर, जि.प.सदस्य वर्षा परचाके, देवराव भोंगळे,विजय राउत,अंजलि घोटेकर,चंदनसिंह चंदेल,पूर्व नगराध्यक्ष तथा भाजपा के सभी नगरसेवक,असंख्य भाजपा के कार्यकर्तां उपस्थित थे.