नागपुर– नागपुर महानगर पालिका के अंर्तगत आनेवाले प्रभाग क्रमांक 26 न्यू पवनशक्ति नगर की सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है, यहां से नागरिकों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. दोपहिया वाहनचालक भी रोजाना इस मिटटी और कीचड़ वाली सड़क से गिर रहे है. पुरे न्यू पवनशक्ति नगर की सड़को का यही हाल है. जानकारी के अनुसार यहां पर प्लॉट क्रमांक 34 खाली है.
इस जगह पर मनपा का नाम लिखा हुआ ट्रेक्टर, इंजन और अन्य सामान रखे हुए. इस प्लॉट में काफी घास और कचरे के साथ साथ पानी भी जमा हो गया है, जिसके कारण नागरिक डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों से भी पीड़ित हो सकते है. इसके साथ ही यहां पर टायर रीमॉल्ड करने की कंपनी होने के कारण सैकड़ो टायर यहां रखे हुए है, जिसमे सांप, मच्छर, बिच्छू बड़े प्रमाण में रोजाना दिखाई दे रहे है.
जिसके कारण नागरिकों की जान को भी खतरा है. परिसर के नागरिकों का कहना है की मनपा प्रशासन की ओर से यहां का दौरा कर टायर कंपनी पर कार्रवाई की जाए और इसे बंद किया जाए, इसके साथ ही सड़क को ठीक किया जाए और पाइपलाइन का निर्माणकार्य करने से खराब हो चुकी सड़क को भी दुरुस्त किया जाए.