नागपुर: पंडित बच्छराज व्यास की 105वी जयंती के अवसर पर उपमहापौर मनीषा धावड़े और गांधीबाग ज़ोन अध्यक्षा श्रद्धा पाठक ने बड़कास चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर नगरसेविका सुमेधा देशपांडे, प्रोफेसर प्रमोद पेंडके, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष सुधीर राऊत, डॉ. महेश तिवारी, एडवोकेट नचिकेता व्यास और दाधिची समाज तथा पुष्करणा समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।