Published On : Fri, Jul 16th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

मनपा को मिला कोविशील्ड का कोटा, आज खुले रहेंगे वैक्सीनेशन सेंटर

नागपुर. कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने का भले ही मानस जताया जा रहा हो लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते यह सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है. आलम यह है कि हर दूसरे दिन या कुछ दिनों के अंतराल में वैक्सीन का कोटा मिलने से अभियान की गाड़ी रुक- रुककर चलती दिखाई दे रही है.

इसी तरह अब सरकार से कोविशील्ड का कोटा मिलने के कारण शुक्रवार को मनपा और सरकारी मिलाकर कुल 145 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन होने की जानकारी अति. आयुक्त राम जोशी ने दी. उन्होंने कहा कि 18 प्लस और 45 प्लस के सभी लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी होगी जिसके लिए ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन पंजीयन भी किया जाएगा.

Gold Rate
Saturday 22 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,600 /-
Gold 22 KT 80,500 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जारी रहेगा ड्राइव इन वैक्सीनेशन भी
मनपा की ओर से बताया गया कि कोविशील्ड के अलावा 3 सेंटर्स पर कोवैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है. मेडिकल अस्पताल, इंदोरा चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र में 18 प्लस और 45 प्लस को कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार जिन लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज 12 सप्ताह पूर्व लिया हो उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा. स्वास्थ्य सेवक और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी दूसरा डोज दिया जाएगा. इसके अलावा ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भी सभी को वैक्सीन उपलब्ध होगी.

पहला डोज :- स्वास्थ्य सेवक 46,492
फ्रंट लाइन वर्कर 53,372 18
प्लस युवा 2,25,559 45
प्लस के लोग 1,65,641 45
प्लस कोमोरबिड 87,760 60
प्लस सभी लोग 1,89,740
पहला डोज – कुल 7,78,564

दूसरा डोज :-
स्वास्थ्य सेवक 26,406
फ्रंट लाइन वर्कर 25,675 18
प्लस युवा 11,751 45 प्लस के लोग 1,00,317 45
प्लस कोमोरबिड 25,875 60 प्लस सभी लोग 1,09,696
दूसरा डोज – कुल 2,99,720

Advertisement