Advertisement
नागपुर : जैन मुनिश्री जयकीर्तिजी गुरुदेव का 17 वा दीक्षा दिवस महोत्सव का आयोजन 13 फरवरी को किया गया.
श्री. दिगंबर जैन सेनगण मंदिर के अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी ने बताया मुनिश्री जयकीर्तिजी गुरुदेव गुरुवार 10 फरवरी को सुबह 8 बजे श्री. पार्श्वनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल मंदिर जूनी शुक्रवारी से इतवारी लाडपुरा स्थित श्री. दिगंबर जैन सेनगण मंदिर में आगमन होगा.
13 फरवरी को सुबह 8 बजे सन्मति भवन में मुनिश्री जयकीर्तिजी गुरुदेव के 17 वे दीक्षा दिवस महोत्सव का आयोजन किया हैं.
शासन के कोविड-19 को ध्यान रखते हुए मास्क और सोशल डिस्टनसिंग पालन करते हुए धर्मलाभ लेने की अपील की हैं.