नागपुर– बीती रात पांचपावली थाना अंतर्गत बारसे नगर कुंभारपुरा में अतुल सहारे नामक उम्र 58 साल के वृद्ध की हत्या कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार आरोपी विकास गुणवंत साखरे उम्र 32 साल बताया जा रहा है , मृत और आरोपी यह रिश्ते में मामा भांजे बताये जा रहे है.
मामुली बातों को लेकर मामा भांजे में विवाद हुआ था. हमेशा की तरह मामा भांजे को शराब पीकर गाली गलौच करने लगा. हमेशा की गाली गलौच से तंग आकर भांजे ने मामा को लात – और मुक्कों से छाती पर मारी. मारपीट के दौरान ही अतुल सहारे की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई.
पांचपावली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी विकास गुणवंत साखरे को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच पांचपावली पुलिस कर रही है.