Advertisement
नागपुर के हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक 29 वर्षीय यवक की पत्थरो से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की घटना शनिवार तड़के पता चली जिसमे मृतक युवक का नाम 29 वर्षीय मनोज हुड्डार बताया जा रहा है। जो नागपुर के सवारबांधे ले आउट का रहिवासी है।जबकि हत्या हुडकेश्वर नगर परिसर के सौभाग्य नगर मे हुई।
हत्या की वजह मुख्य रूप से पता नहीं चली लेकिन पुलिसके प्राथमिक अंदाज से बताया जा रहा है हत्या शराब के नशे मे आपसी विवाद को लेकर की गयी जिसकी हुडकेश्वर पुलिस ताप्तिश्त कर रही है। जबकि आरोपी सुबह तक फरार है।जिसकी जानकारी मे भी पुलिस दल लगा हुआ है।