नागपुर: इमामबाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के जाटतरोड़ी परिसर में बुधवार को हुई दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। 26 वर्षीय नाना मेश्राम ने 60 वर्षीय बुजुर्ग नरेश वालदे पर चाकू से वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
प्यार, दर्द और बदले की आग बनी जानलेवा!
सूत्रों के मुताबिक, नाना मेश्राम एक युवती से बेइंतहा मोहब्बत करता था, जो करीब तीन-चार साल पहले फांसी लगाकर इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। बताया जाता है कि मृतका, नरेश वालदे की बेटी थी। प्रेमिका की असमय मौत ने नाना को गहरे सदमे में डाल दिया था, और धीरे-धीरे उसके मन में नरेश वालदे के प्रति आक्रोश पनपने लगा। इसी गुस्से और प्रतिशोध की भावना ने उसे इस खौफनाक कदम की ओर धकेल दिया।
हत्या से इलाके में मची दहशत
इस जघन्य हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैली, जिससे पूरे जाटोरडी परिसर में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों के बीच डर और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही इमामबाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी फरार, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
हत्या के बाद आरोपी नाना मेश्राम फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम तेजी से तलाश में जुट गई है। इस वारदात को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं—क्या यह हत्या केवल प्रतिशोध का नतीजा थी, या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छिपी है?
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही असली वजह का खुलासा हो सकेगा। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे नागपुर में हलचल मचा दी है, और हर किसी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।