नागपुर: बुधवार को आरटीई के तहत आवेदन की आखरी तारीख समाप्त हुई . इस साल शिक्षा विभाग को नागपुर जिले की 662 स्कूलों की 6 हजार 985 सीटों पर प्रवेश के लिए 23 हजार 460 विद्यार्यों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिक्षा विभाग इन आवेदनों की जांच करेगा. बुधवार शाम को शिक्षा विभाग ने चयन प्रक्रिया का टाइमटेबल जारी किया है .
पिछले साल की तरह इस साल भी विद्यार्थियों का लकी ड्रॉ के माध्यम से चयन किया जाएगा. टाइमटेबल के अनुसार, 12 से 13 मार्च को पहला लकी ड्रॉ निकाला जाएगा . विद्यार्यों के आवेदन को लकी ड्रॉ में डाला जाएगा. पिछले साल शिक्षा विभाग को आरटीई प्रवेश के लिए 23 हजार से ज्यादा विद्यार्यों के आवेदन मिले थे . प्राथमिक शिक्षा संचालनालय द्वारा ड्रा का टाइम टेबल जारी किया गया है. पहली लाटरी 12 मार्च से लेकर 13 मार्च तक निकाली जाएगी. जिन विद्यार्थियों का नाम पहले लॉटरी में आएगा उन्हें स्कूल में जाकर अपने बच्चों के एडमिशन कराने होंगे. इसकी तारीख 14 मार्च से लेकर 24 मार्च तारीख तक होगी.
खाली सीटों का निर्धारण 24 से 27 मार्च तक होगा. दूसरी लॉटरी की तारीख 28 मार्च से लेकर 31 मार्च तक होगी. पालकों को 2 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक अपने बच्चों के एडमिशन स्कूल में कराने होंगे . खाली सीटों के निर्धारण की तारीख 13 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक होगी. तीसरी लॉटरी 17 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक निकाली जाएगी. जिसके एडमिशन पालकों को 19 अप्रैल से लेकर 3 मई तक कराने होंगे.