Advertisement
नागपुर। बेंगलुरु से पटना जा रहे है गो एयर के यात्री विमान को शनिवार को आपात स्थिति में नागपुर में उतारना पड़ा। इस उड़ान में क्रू मेंबरों समेत 139 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक यह विमान बेंगलुरु से पटना जा रहा है था, लेकिन तकनीकी समस्या आने के कारण इसे नागपुर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
बताया जा रहा है कि तकनीकी समस्या की जानकारी सामने आने के बाद एटीसी ने नागपुर एयरपोर्ट को इसकी सूचना दी। विमान को 11 बजकर 20 मिनट पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।