नागपुर: मध्य रेल, नागपुर मण्डल पर संरक्षा विभाग द्वारा 3 से 8 जून तक अंतराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है. मण्डल रेल प्रबन्धक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया गया. नागपुर रेल्वे स्थानक पर नुक्कड़ नाटक “ए भाई जरा देख के चलो” का सफल मंचन किया गया तथा इस नाटिका का सफल संचालन वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अरविंद दाभाडे ने किया और उनके ही अमूल्य निर्देशन कलाकारो ने नाटिका प्रस्तुत की.
Published On :
Fri, Jun 7th, 2019
By Nagpur Today