नागपुर: राजस्थान,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की शानदार जीत की खुशी में अखिल भारतीय युवक कांग्रेस की ओर से मिठाई बाँटकर और आतिशबाज़ी कर ख़ुशियाँ मनाई गईं. सचिव बंटी शेलके के मार्गदर्शन में शहर अध्यक्ष तौसीफ खान की प्रमुख उपस्तिथि में युवक कांग्रेस द्वारा बाइक रैली निकालकर शहर की गलियों और रास्तों से गुजरकर, आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण कर जीत का जश्न मनाया गया.
इस मौके पर महाराष्ट्र प्रदेश के फजलुर रहमान कुरेशी, शहर महासचिव शाहबाज़ खान चिश्ती, अज़हर शेख, नावेद शेख, मध्य नागपुर अध्यक्ष स्वप्निल ढोके, सचिव बाबू खान ,विजय मिश्रा,इरफान खान,कमलेश यादव,मोहम्मद शफीक,वाजिद खान, मोनू खान,स्नेहल बंसोड़,सैय्यद ज़ुबैर,साकेत कुमार, मोहम्मद फैज़ान,भूपेंद्र यादव,रितेश भगत,राहुल दुबे, नकिल अहमद,हेमंत कातुरे,मध्य नागपुर महासचिव मोहम्मद फ़ैयाज़ कुरेशी,दानिश खान,तौसीफ अश्मेरा, नकिल अहमद उपस्तिथ थे.