Published On : Tue, Jul 11th, 2017

नागपुर : पिता ने नहीं खरीदी किताब तो 7वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या

Advertisement

नागपुर में पिता ने बैग और किताब नहीं खरदी तो एक 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र के पिता ने कहा कि उसने किताब और बैग के लिए मुझसे कहा तो मैंने उससे कहा कि अभी पैसा नहीं है मैं दो दिन बाद खरीदूंगा।

इस मामले पर छात्र के पिता ने कहा कि उसने मुझसे किताब और बैग के लिए कहा था. मैंने उससे कहा कि दो दिन रुक जाओ फिर दिला दूंगा, अभी मेरे पास पैसे नहीं है. इसके बाद वो खेत चला गया और तब मुझे कुछ देर बाद इस हादसे की जानकारी मिली.

वहीं, इस मामले पर स्कूल के शिक्षक ने कहा कि हम कभी छात्रों को स्कूल बैग लाने के लिए मजबूर नहीं करते हैं, बल्कि हम खुद पैसे देते हैं गरीब छात्रों को कि वो अपना बैग खरीद सकें. वो पढ़ने में अच्छा था. ये हामरे लिए एक नुक्सान है और ये स्कूल के लिए भी एक नुकसान है.

Advertisement
Advertisement