Advertisement
Representational Pic
नागपूर- नागपूर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार 29 अप्रैल को कोरोना से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. अब तक नागपूर में कोरोना संक्रमण से 2 मौतें हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार यह 70 वर्षीय बुजुर्ग का कोरोना संक्रमण के बाद नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, लेकिन आज इन्होंने दम तोड़ दिया. मोमिनपुरा निवासी 21 अप्रैल से अपना इलाज करा रहे थे, इन्हें हाई बीपी भी था,इससे पहले भी 68 वर्षीय बुजुर्ग की नागपुर में मौत हुई थी. हालांकि वो टीबी की बीमारी से भी ग्रसित थे.