Advertisement
नागपूर- नागपूर में कोरोना के नए ४४ मरीज पॉजिटिव पाए गए है.अब तक कुल २०६ मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. मेयो हॉस्पिटल में एक 9 महीने की गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
3 मरीजो की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार नए मरीज कोरोना क्वारंटाइन में थे. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
पार्वती नगर, रामेश्वरी मे रहने वाले 22 वर्षीय युवा को कल मेडिकल अस्पताल में मृत घोषित किया गया था.
अजनी के थानेदार एस खांडेकर ने जानकारी की पुष्टि की है. कई लोग उसके संपर्क में आए है इस बिच पार्वतीनगर कहीं नया हॉट स्पॉट ना बन जाए.
आज कुल 8 क्वारंटाइन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इनकी अब कुल संख्या 169 हो चुकी है.मोमिनपुरा तकिया चूड़ी गली 6, सतरंजीपूरा 2 इनकी संख्या है.