नागपुर। पिछले कुछ दिनों से जिले में संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली है। मृतकों के आंकड़ें में भी कमी आने की उम्मीद की जा रही है। सोमवार को मृतकों का आंकड़ा प्रतिदिन की तुलना में कम रहा। साेमवार को 862 नए संक्रमित मिले साथ ही 30 लोगों की मृत्यु हुई। संक्रमितों का कुल आंकड़ा 75683 हो गई है। हालांकि सोमवार को प्रतिदिन की तुलना में कम टेस्टिंग की गई। प्रतिदिन 6000 से 6500 टेस्टिंग हेाती है। जबकि सोमवार को 4161 टेस्टिंग ही की गई।
जिले में सोमवार को कुल 4161 नमूनों की जांच हुई, जिसमें 862 पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 180, मेडिकल से 110, एम्स से 53, नीरी से 67, निजी लैब से 255 और एंटीजन से 197 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 247 ग्रामीण, 611 शहर और 4 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 75683 हो गए हैं। रविवार को 30 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 9 ग्रामीण, 17 शहर और 4 जिले के बाहर के हैं।
कुल मृतकों की संख्या 2413 हो गई है। सोमवार को कुल 1431 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 59697 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें होम आइसोलेट हुए मरीज भी शामिल हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। इस कारण रिकवरी दर 78.88 प्रतिशत पर पहुंच गई है