Published On : Mon, Aug 12th, 2019

नागपुर जिले मे गोवंश तस्करी की 3 खेपें पकड़ाईं

Advertisement

नागपुर. जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों की हद में तीन वाहनों पर कार्रवाई कर 29 गोवंश को जब्त किया गया. सावनेर अंतर्गत एलसीबी ने शनिवार की रात करीब 1.30 से 2.15 बजे के बीच मांडवी बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर पिकअप क्रमांक एमएच 28/एबी 2024 पर कार्रवाई कर नौ गाय, एक बछड़ा सहित व वाहन सहित चार लाख रुपए का माल जब्त किया. इस कार्रवाई में वाहन के साथ गड्डीगोदाम नागपुर निवासी सिराज हाफिज कुरैशी, शेख इमरान शेख और अबराज सज्जू कुरैशी को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस थाना उमरेड के अंतर्गत रविवार को सुबह करीब 10 बजे एलसीबी ने सूचना के आधार पर लोढ़ा कंपनी चक्रीघाट के सामने उमरेड रोड नाकाबंदी कर चौपहिया वाहन क्रमांक एमएच 31 ईएन 1337 को रोका. इसमें लाल रंग की 4 और सफेद रंग की 6 गायों को निर्दयता पूर्वक ठूंसकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गायों को ढोने वाले आरोपी सूरज आनंद मुरमुर (26) गिट्टीखदान आजाद चौक और छोटू राजेन्द्र ठाकुर (29) गड्डीगोदाम नागपुर गिरफ्तार किया. इनसे गाय व वाहन सहित 6 लाख 11 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस थाना कुही के अंतर्गत पांचगांव में रविवार को तड़के 2.30 से 3.30 बजे के दौरान एलसीबी ने जानकारी के आधार पर नाकाबंदी कर पिकअप क्रमांक एमएच 36/ एए 1305 पर कार्रवाई की. इसमें गाय और बछड़े समेत 9 गोवंशीय प्राणियों को मुक्त कराया. वाहन के साथ आरोपी सुरल कैलास पटोले (20), नितेश नवनाथ शहारे (20) धामनी, पवनी को गिरफ्तार किया जबकि आरोपी वाहन मालिक सचिन खोब्रागड़े मांगली भंडारा फरार है. इनके पास से गोवंश और वाहन समेत कुल 7 लाख 72 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.

सभी कार्रवाइयों में प्राणी अत्याचार प्रतिबंधक कानून व अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए. ये सभी कार्रवाइयां पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में की गईं.

Advertisement