नागपुर- कोरोना की चपेट में आकर अब तक नागपुर शहर के 10 पुलिस कर्मियों की मौत होने के बाद शहर के नए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस मामले में काफी सख्ती बरतते हुए वायरलेस के माध्यम से सभी को संदेश तो दिया है तो वही पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ा दी है. आयुक्त ने वायरलेस पर सभी से बात की, इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को हॉस्पिटल में बेड नही मिलने के लिए पुलिस उपायुक्त और गश्तीदल की टीम जिम्मेदार होगी. किसी भी पुलिस कर्मी को इलाज के लिए भटकना नही पड़े. यह सुनिश्चित करना होगा.
आयुक्त ने साफ किया है कि हर कर्मचारी की सुरक्षा , हमारी जिम्मेदारी है. पुलिस हॉस्पिटल में बेड नही मिलने पर वहां के प्रमुख को जिम्मेदार माना जाएगा. इस तरह का संदेश उन्होंने वायरलेस के माध्यम से दिया .