Advertisement
नागपुर- नागपुर शहर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोंना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.मंगलवार को जिले में 2587 मरीजों की संख्या हुई थी. इसके बाद अब बुधवार को 3370 नए मरीज सामने आए है.
इसमें से भी 2668 मरीज केवल नागपुर शहर के है. इसके साथ ही 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है.अब कुल संक्रमित 178756 हो चुके है.
एनआईटी में 4 दिनों में 26 लोग संक्रमित हो चुके है. लॉकडाउन के बाद भी नागरिकों का बाहर निकलना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सावधानीपूर्वक नही करना भी, मरीजों के बढ़ने का एक कारण बताया जा रहा है.