नागपूर : नागपूर के नवनियुक्त जिल्हाधिकारी डॉ. विपीन ईटनकर ने आज महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मेट्रो भवन को सद्भावना भेट दि. इस भेट के दरम्यान उन्होने महा मेट्रो के प्रबंध संचालक डॉ. बृजेश दीक्षित के साथ नागपूर मेट्रो से जुडे जमीन, महसूल तथा इतर संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की. मेट्रो भवन और नागपूर मेट्रो संबंधित जानकारी लेते हुए उन्होने नागपूर मेट्रो परियोजना कि प्रशंसा भी कि.
मेट्रो भवन भेट के दरम्यान डॉ ईटनकरने एक्सपीरियन्स सेंटर, एग्झिबिशन सेंटर, पुस्तकालय तथा सभागृह को भी भेट दि. इस मुलकात के दरम्यान महा मेट्रो के निदेशक (परियोजना) श्री. महेश कुमार, निदेशक (स्ट्रॅटेजिक प्लॅनिंग) श्री. अनिल कोकाटे, निदेशक (वित्त) श्री. हरेंद्र पांडे और महा मेट्रो नागपूर के अन्य अधिकारी मौजूद थे.