Advertisement
नागपुर: नागपुर में विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने की शुरुवात हो चुकी है. पूर्व नागपुर से भाजपा के कृष्णा खोपड़े और कांग्रेस के पुरुषोत्तम हजारे के बीच सीधा मुकाबला था. इसमें कृष्णा खोपड़े ने सुबह से लीड ले ली थी.
जिसके बाद पूर्व नागपुर की जनता ने एक बार फिर कृष्णा खोपड़े को जीताया है.
यहां खोपड़े बड़ी लीड से जीते है. हजारे के लिए पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी ने भी काफी मेहनत की थी. बावजूद इसके कांग्रेस का जादू यहां नहीं चल पाया.