Advertisement
कोंढाली (नागपुर)। विगत एक माह से मुस्लिम भाईयों ने रोजा रखने के बाद 17 जुलाई की रात चाँद का दर्शन हुआ. पुरे मुस्लिम भाईयों ने 18 जुलाई को कुलयुम अम्मा के समीप ईदगाह में तथा शनिचरा मस्जिद और मोहम्मद मस्जिद में सैकड़ो लोग इकठ्ठा होकर रमजान ईद की ईद-उल-फितर की सामूहिक नमाज अदा की. नमाज अदाईगी के बाद धर्मगुरु (मौलाना) ने अल्लाह की ओर विश्वशांती के लिए प्रार्थना की तथा बारिश के लिए प्रार्थना की. उसके बाद छोटे बड़ों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की शुभकामनाये दी. इसमें सभी धर्म के लोग शामिल थे. मित्रों और रिश्तेदारों के घर जाकर शिरखुरमा का आस्वाद लिया गया.
इस क्षेत्र के विधायक डा. आशीष देशमुख तथा पूर्व मंत्री और विधायक अनिल देशमुख ने भी कोंढाली में जाकर मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाईयां दी.