Nagpur: सरकार से दूध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर ₹5 बढ़ाकर देने की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा हो गया. जिसे लेकर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. इस मांग को लेकर शिवसेना भी विपक्ष के साथ नजर आई.
इस दौरान विपक्ष रनों घंटी बजा कर विधानसभा की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया. आज से शेतकरी संगठन की ओर से महाराष्ट्र में दूध रोको आंदोलन शुरू किया गया है.
संगठन की ओर से दूध उत्पादन किसानों को ₹5 दर बढ़ा कर देने की मांग की है. सांसद राजू शेट्टी के आवाहन की गूँज आज महाराष्ट्र के विधानसभा में भी पहुंची.
किसानों की इस मांग को लेकर विधानसभा में शिवसेना सहित कांग्रेस और एनसीपी की ओर से जोरदार हंगामा किया गया, जिससे सभा को दो बार स्थगित करना पड़ा.
शिवसेना के विधायक सुनील प्रभु ने कहा कि किसानों को ₹5 प्रति लीटर की दर से सरकार को किसानों को दाम देने की मांग का समर्थन किया गया है. जिस तरह से दूध के पाउडर की कीमत ₹5 बढ़ा कर दी जा रही है उसी तर्ज़ पर किसानों को भी भुगतान हो. वहीं एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है.
By Narendra Puri