वेद फाउंडेशन नागपुर के अध्यक्ष खेमराज दमाहे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति श्री मनोज कुमार सूर्यवंशी से मिलकर उन्हें गुंठेवारी के अंतर्गत अनधिकृत लेआउट 2020 तक नियमित करने संबंधी नए आवेदन लेने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने हेतु निवेदन देकर सविस्तर चर्चा की गई
अभी तक 31/12 /2020 तक पंजीबद्ध भूखंड नियमित किए जातेथे,पिछले 2 वर्षों से गुंठेवारी का कार्य नागपुर महानगर पालिका के पास होने के कारण काम ठप्प पड़ा था अभी यथाशीघ्र नए आवेदन लेकर लेआउट नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू हो ऐसी मांग सभापति महोदय से की गई .
नागपुर सुधार प्रन्यास सभापति ने शीघ्र यह प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि सभी अनधिकृत लेआउट के नागरिकों को इसका लाभ हो .
शिष्ट मंडल में सर्वश्री बालकृष्ण आवारी, दिगंबर उचितकर, विनय शर्मा ,हरीश मनकानी, राजेश मेश्राम ,सुनील रंगारी इत्यादि उपस्थित थे .