Published On : Thu, Aug 9th, 2018

कमला नेहरू कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगा

Advertisement
fraud

Representational Pic

नागपुर: कमला नेहरू कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने कई छात्रों को ठग लिया. उनसे पैसे और दस्तावेज ले लिए, लेकिन किसी को प्रवेश नहीं मिला. जांच पड़ताल करने पर पैसे लेने वाला व्यक्ति फरार होने की जानकारी मिली.

परेशान छात्रों ने बुधवार को सक्करदरा थाने पहुंचकर शिकायत की. तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. काफी देर तक थाने में गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही.

पीड़ित छात्रों ने बताया कि कालेज के चौकीदार पठान ने उन्हें महाविद्यालय में बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाने का भरोसा दिलाया. उसने सभी को नीलेश श्रीखंडे नामक व्यक्ति से मिलाया. नीलेश ने हर छात्र से 25,000 रुपये डोनेशन के नाम पर लिए.

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके अलावा उनके 10वीं, 12वीं और जाति प्रमाणपत्र भी लिया. समय बीत जाने के बावजूद छात्रों को प्रवेश नहीं मिला. नीलेश फरार होने की जानकारी मिली. छात्र सक्करदरा थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement