नागपुर- गुरुवार शाम को गवर्मनेट टीबी अस्पताल के पास स्थित चर्म रोग विभाग की स्लैब गिरने से एक मरीज समेत एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में कम से कम चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मरीज की पहचान देवनाथ बागड़े और महिला की वनिता वाघमारे के रूप में हुई है। सभी गंभीर जख्मियों को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुतक वनिता अपनी बीमार बहन जयमाला दहिवाले को देखने आयी थी। शाम के समय जब देवनाथ बागड़े और वनिता बाहर निकली तो उसी समय बिल्डिंग का स्लैब गिरने की वजह से दोनों की मौत हो गई। जब स्लैब गिरा तो उसकी आवाज़ से सभी सहम गए थे।
मृतक वनिता के पति की इस वर्ष ही मौत हुई है. उसके दो बच्चे है, दोनों ही अब अनाथ हो चुके है। जानकारी के अनुसार यह स्लैब जर्जर हो गया था और इसकी शिकायत रेसिडेंट डॉक्टरों ने कई बार मेडिकल प्रशासन से की थी। लेकिन प्रशासन की लापरवाही ने इस बार दो लोगों की जान ले ली।