Advertisement
नागपुर: हिंगना मार्ग पर सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्यनगर तक 14 मार्च से हर 15-15 मिनट में मेट्रो ट्रेन नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी. इसके पहले सिर्फ वर्धा मार्ग पर हर 15 मिनट में यात्री सेवा शुरू थी.
अब हिंगना लाइन पर भी सीताबर्डी स्टेशन से सुबह 8 से रात 8.30 बजे तक लोकमान्यनगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. दोनों मार्गों पर कुल 200 फेरियां हो जाएंगी.
यात्री दर : सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्यनगर या वासुदेवनगर तक यात्रा करने के लिए प्रवासियों को 20 रुपये लगते हैं. इसके अलावा सीताबर्डी इंटरचेंज से सुभाषनगर, इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स या झांसी रानी चौक मेट्रो स्टेशन तक के यात्रियों के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होता है.