Published On : Wed, Aug 16th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

मेट्रो के माध्यम से नागरिकों की सेवा के लिए मौजूद रहें : श्री श्रवण हार्डिकर

नागपुर मेट्रो में 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न
Advertisement

नागपुर: भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां हर जगह तरह-तरह के जश्न मनाए जा रहे हैं, मेट्रो मेट्रो भवन – में आयोजित एक समारोह में मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री श्रवण हार्डिकर ने तिरंगा फहराया और तिरंगे झंडे को सलामी दी।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री श्रवण हार्डिकर ने कहा कि वे शहर के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं और उन्होंने हमसे इस कार्य को जारी रखने का भी आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि हम मेट्रो के माध्यम से नागरिकों की सेवा के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह मूल्य विकसित करना होगा।

Advertisement
Wenesday Rate
Wednesday01 Jan. 2025
Gold 24 KT 76,900 /-
Gold 22 KT 71,500 /-
Silver / Kg 86,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने कहा कि नागपुर और पुणे में मेट्रो परियोजना का संचालन शुरू हो चुका है और भविष्य में अन्य शहरों में भी हमारे परियोजना होंगी. उन्होंने कहा कि महा मेट्रो एक परियोजना नहीं बल्कि एक संस्था है और हम सभी इस विकास में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि देश को 1947 में आजादी मिली और हम इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों और उनके परिजनों को सलाम करते हैं.

देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए पुलिसकर्मियों, जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस मौके पर देश का विकास करने वाले किसानों और मजदूरों को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश भले ही आजाद हो गया है, लेकिन इस आजादी को बरकरार रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे हर कोई इस आजादी का आनंद ले सके.

इससे पहले 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेट्रो अधिकारियों और कर्मचारियों ने मेट्रो भवन यहां तिरंगा फहराकर तिरंगे को सलामी दी.

Advertisement