नागपुर मेट्रो लांच, पीएम मोदी ने कहा कि नागपुर मेट्रो देश की सबसे ग्रीन मेट्रो में से एक
नागपुर: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नागपुर मेट्रो को लांच किया। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि नागपुर के लोगों का मेट्रो का सपना अब पूरा हुआ है। इस उपलब्धि के लिए शहर के लोगों को बधाई। आज नागपुर उन शहरों में शामिल हो गया है, जहां यातायात के लिए मैट्रो की सुविधा है। मेरे लिए ये डबल खुशी का मौका है। इस परियोजना का शिलान्यास का मौका भी मुझे मिला था, अब इसके उद्घाटन का मौका भी मुझे मिला है।
पीएम मोदी ने कहा कि नागपुर मेट्रो देश की सबसे ग्रीन मेट्रो में से एक है। नागपुर मेट्रो एक फ्यूचरिस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है। मेट्रो के निर्माण ने कई स्थानीय युवाओं को अवसर दिया। नागपुर जैसी जगह में मेट्रो के आने से शहर में विकास बढ़ेगा। इस परियोजना से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलने का आंकलन है और मेट्रो का काम पूरा होने के बाद भी सैकड़ों युवा साथियों को रोजगार मिलना तय है।