नागपुर : नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत एयरपोर्ट साऊथ से सीताबर्डी रीच-1 रूट पर सभी पिलरों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। बुधवार को इस मार्ग पर आखरी वाया डक सेगमेंट स्थापित किया गया। जयप्रकाश नगर स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक ब्रजेस दीक्षित के हाँथो आखरी सेगमेंट की लॉन्चिंग हुई।
नागपुर मेट्रो रेल परियोजना चार चरण (रीच)में एयरपोर्ट साऊथ से सीताबर्डी,हिंगना से सीताबर्डी,सीताबर्डी से प्रजापति नगर,सीताबर्डी से ऑटोमोटिव चौक के बीच शुरू है। एयरपोर्ट साऊथ से सीताबर्डी के बीच लगभग 8 किलोमीटर के मार्ग में व्हायडक स्थापित करने का काम पूर्ण हो चुका है।
इस मार्ग पर कुल स्टेशन होंगे। इस मार्ग पर 316 स्पेन्स तैयार किया गए है। ी हजार 656 पाइल्स,309 पाइल कैप और 309 पिलर इस मार्ग पर है। मेट्रो ट्रेन 27 मीटर ऊंचाई से चलेगी। 25 मीटर उंचाई पर वायडक स्थापित किये गए है। इसी रूट पर डबल डेकर पुल भी तैयार होने वाला है जिसमे 105 स्पेन का इस्तेमाल होगा।