Published On : Tue, Jan 23rd, 2018

बुटीबोरी तक दौडेगी नागपूर मेट्रो

Advertisement

नागपूर: जल्द ही एयरपोर्ट स्टेशन(साऊथ) से खापरी स्टेशन के बिच नागपूर मेट्रो की परिवहन सेवा शुरू होने वाली है. ऐसे में नागपूर मेट्रो में सफ़र करने का नागरिकों का सपना शीघ्र ही पूरा होने जा रहा है. एयरपोर्ट स्टेशन(साऊथ), न्यू एयरपोर्ट स्टेशन और खापरी स्टेशन का कार्य अंतिम पड़ाव पर है. जहा एक ओर आम नागरिक मेट्रो में सफ़र के लिए उत्साहित होता नजर आ रहा है वही दूसरी ओर निजी तथा अन्य सरकारी क्षेत्र के उद्योगपती नागपूर मेट्रो से लगातार जुड़ते नजर आ रहे है. सोमवार, २२ जनवरी को बुटीबोरी मॅन्युफॅक्चरर्स असोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी और अन्य सरकारी एजंसियो के अधिकारीयों की नागपूर मेट्रो के संचालको के साथ चर्चा हुई. सिविल लाईन स्थित मेट्रो कार्यालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता महा मेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ.ब्रिजेश दिक्षित इन्होने की. जहा मेट्रो स्टेशन बुटीबोरी मॅन्युफॅक्चरर्स असोसिएशनतर्फे के प्रमुख पदाधिकारी नागपूर मेट्रो के अंतर्गत आनेवाले स्टेशनो का निर्माण करने को लेकर सकारात्मक नजर आए.

महाराष्ट्र राज्य में बुटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र शीर्ष स्थानों पर होने से यहा बड़े पैमाने पर नागरीक नौकरी कर रहे है. बुटीबोरी में नौकरी पेशेवाले तथा अन्य नागरिकों को मिलाकर तक़रीबन 1 लाख ६५ हजार ४८६ लोग रहते है. जिसके चलते नागपूर मेट्रो का सफ़र बुटीबोरी तक होने से भविष्य में यहा के रहिवासियो को काफी फायदा मिलेगा और आनेवाले दिनों में यहा ओर अधिक रोजगार उपलब्ध होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. इस वजह से जल्द-से-जल्द नागपूर मेट्रो के दुसरे चरण का कार्य शुरू किया जाए ऐसी अपेक्षा बुटीबोरी मॅन्युफॅक्चरर्स असोसिएशनतर्फे के प्रमुख पदाधिकारीयों ने डॉ. ब्रिजेश दिक्षित इनके सामने व्यक्त की. इस दौरान उपस्थित मान्यवरो को आश्वासन देते हुए डॉ. ब्रिजेश दिक्षित इन्होने कहा की, नागपूर मेट्रो के विस्तार के लिए अलग-अलग पहलुओ को विचाराधीन रखकर ‘रेल इंडिया टेक्निकल सर्व्हिसेस’ (आरआयटीईईएस) द्वारा प्राप्त होनेवाले वाहतूक सर्वेक्षण डेटा के आधार पर फैसला किया जायेगा.

Gold Rate
Saturday18 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस बैठक में संचालक (परियोजना) महेश कुमार, कार्यकारी संचालक (नियोजन व भूमि) जनार्दन नंदनवार, सह – महाप्रबंधक (नियोजन) राजीव येलकावार, एसई (नियोजन) साकेत केळकर, (महाव्यवस्थापक) राजकुमार वानखेडे, (उपमहाप्रबंधक आरआयटीईएस) एस. एस. शाह, एमआयडीसीचे अधिकारी सुनील अकुळवार, बीएमए (बुटीबोरी मॅन्युफॅक्चरर्स असोसिएशनतर्फे) अध्यक्ष निलेश मोडवे, सचिव नितीन लोणकर आणि मिलिंद कानडे और उपाध्यक्ष मनीष संघवी उपस्थित थे.

Advertisement