नागपुर: बारिश की कमी के चलते राज्य की उपराजधानी नागपुर पर दोहरी मार पड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नागपुर जिले के किसानों को प्रतिदिन 12 घंटे बिजली याने आधा दिन ही बिजली की आपूर्ति की जाएगी। यह निर्णय जिला नियोजन समिति की बुलाई गई बैठक के दौरान लिए जाने की भी जानकारी उन्होंने दी। बता दें कि पहले से ही कम बारिश की मार झेल रहे किसानों की बिजली आपूर्ति घटाए जाने से किसानों की मुश्किलें बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।
पालकमंत्री ने कहा कि जिले में इस बार अब तक केवल 500 मीटर ही बारिश हुई है। इससे खेती तो दूर पीने के पानी का भी भीषण संकट सामने खड़ा है। किसानों के कई जगह दोबारा बुआई करने पर विवश होना पड़ रहा है। इससे किसानों की स्थिति और गंभार हो गई है। इस पर तोतलाडोह बांध का पानी घटने से किसानों के सामने और बड़ी चुनौतियां खड़ी होंगी। इन समस्याओं से उबरने के िलए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चर्चा कर मार्ग निकाले जाने की बात उन्होंने कही।