Advertisement
नागपुर : नागपुर में विधान परिषद के स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में मतदान से 1 दिन पूर्व कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है ,कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने पत्र जारी कर कांग्रेस के उम्मीदवार बदलने की घोषणा की है ,यह पत्र नागपुर के कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे और ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र मुलक को जारी किया गया है.
इस पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि जो पहले कांग्रेस के उम्मीदवार छोटू भोयर थे उन्हें चुनाव में असमर्थता जताई है और निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश सुधाकर देशमुख को कांग्रेस की ओर से समर्थन जाहिर किया जा रहा है ,यह पत्र महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश के अनुसार किया जा रहा है यानी अब कल होने वाले मतदान में मंगेश सुधाकर देशमुख कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे ।