24 घंटे में तीन हत्या की वारदात
नागपुर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद।
नागपुर: नागपुर शहर में अपराधियों के दिन पे दिन हौसले बुलंद होते जा रहे है। छोटी सी बात को लेकर हत्या , हत्या का प्रयास की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। नागपुर पुलिस अपरधियों पर अंकुश लगाने की बात तो करती रहती है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है. वाडी थाना अंतर्गत हत्या करने के बाद भाभी और मासुम भतीजी से बलात्कार किया गया। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था की आज शुक्रवार दिन दहाड़े पांचपावली थाना अंतर्गत राउत चौक नाईक तालाब परिसर ने कुछ अपराधियो ने मिलकर एक कुख्यात बदमाश की हत्या कर दी।
मृतक का नाम पिंटु ठवकर उम्र ३० साल बताया जा रहा है। पिंटु ठवकर पर हत्या , हत्या की वारदात , पुलिस पर हमले जैसी काफी गंभीर मामले दर्ज है।
चार से अधिक युवक ने मिलकर पिंटु ठवकर को मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के अनुसार तलवार ,चाकु और गुप्ति से काफी वार किये गए।
दिनदहाड़े हुए इस वारदात से परिसर में हड़कंप मचा है। पाचपावली पुलिस तथा क्राईम ब्रांच कि टीम घटना स्थल पर पहुंची है। खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच में जुटी है।