नागपुर- मध्य रेल नागपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक रिचा खरे के नेतृत्व में Book Baggage.com प्रा. लिमिटेड, गुरुग्राम स्थित कंपनी के साथ करार किया गया. इस सेवा के अंतर्गत रेल यात्री मोबाइल एप के द्वारा अपना सामान बूक करने पर कंपनी द्वारा यात्री के घर से सामान लेकर स्टेशन पर ले जाएगी तथा वापसी में स्टेशन से यात्री के घर के दरवाजे तक सामान कंपनी पहुंचाएगी.
यह सेवा पार्सल के लिए भी उपलब्ध रहेगी. इन सभी सेवाओं के लिए ‘अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जायेगा, डिजिटल रूप से ट्रैकिंग के लिए लेबल किया जायेगा, इसके अतिरिक्त सेनेटाइज,पैकिंग भी किया जायेगा.
BookBaggage.com प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा यात्रियों को किफायती दरो पर यह सेवा दी जायेगी .
इस यात्री सुविधा से रेल्वे नॉन फेयर रेवेन्यू के तहत रु 5,50,000 / – प्रति वर्ष आय प्राप्त होगी. चालू वित्त वर्ष में नागपुर मंडल का यह 10 वा सर्वाधिक मूल्य का अभिनव उपक्रम है .
भारतीय रेलवे पर अपनी तरह की यह पहली सेवा है जो पहली बार नागपुर में शुरू की गई है
इस अनुबंध हेतु नागपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के प्रमुख वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ एस पाटिल, ताराप्रसाद आचार्य, वाणिज्य निरीक्षक (एनएफआर) और BookBaggage.com प्रा. लिमिटेड, कंपनी के चंचल घोष (सीईओ), संदीप आचार्य, सह संस्थापक के अथक प्रयास से यह अनुबंध साकार रूप हुआ.
नागपुर मंडल ने न केवल नई यात्री सुविधा प्रदान की बल्कि, इस अनुबंध को लागु करके गैर किराया राजस्व भी प्राप्त किया .