नागपुर: ISRO के चंद्रयान-2 मिशन के लैंडर विक्रम से लगातार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि विशेषज्ञों ने कहा है कि समय निकलता जा रहा है और संपर्क बहाल होने की संभावना कम होती जा रही है।
हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से विक्रम से गुहार लगाई कि वह कुछ तो बोल दे। इसी कड़ी में नागपुर सिटी पुलिस ने एक बेहद ही दिलचस्प ट्वीट किया जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया।
नागपुर सिटी पुलिस ने एक बेहद ही दिलचस्प ट्वीट में कहा, ‘प्रिय विक्रम, कृपया प्रतिक्रिया दो, सिग्नल तोड़ने के लिए हम तुम्हारा चालान नहीं काटेंगे।’ आपको बता दें कि नए ट्रैफिक नियमों में चालान की दरें कई गुना बढ़ा दी गई हैं जिसके चलते आजकल पूरे देश में इसकी चर्चा चल रही है। ट्विटर यूजर्स ने भी नागपुर पुलिस के इस ट्वीट को हाथोंहाथ लिया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। अधिकांश यूजर्स ने नागपुर पुलिस के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की।
Dear Vikram,
Please respond 🙏🏻.
We are not going to challan you for breaking the signals!#VikramLanderFound#ISROSpotsVikram @isro#NagpurPolice— Nagpur City Police (@NagpurPolice) September 9, 2019
शुक्रवार को देर रात टूटा था संपर्क
शुक्रवार को देर रात चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान विक्रम का चांद के सतह से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर इसरो से सम्पर्क टूट गया था। इसके बाद चंद्रमा का चक्कर लगा रहे ऑर्बिटर ने विक्रम का पता लगा लिया और उसकी थर्मल तस्वीरें लीं। हालांकि अभी विक्रम के साथ फिर से संपर्क नहीं हो सका है लेकिन ISRO के वैज्ञानिक लगातार कोशिश कर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ड लैंडिंग के बावजूद लैंडर विक्रम सुरक्षित है और उसे नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि इस बारे में अभी तक इसरो की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।