नागपुर: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों ने लोगों को हलाकान कर रखा है। नागपुरवासियों के लिए तो पेट्रोल भरना यानि जेब पर दोहरी मार जैसा ही है। देश में सबसे महँगा पेट्रोल इस समय नागपुर में बिक रहा है। नागपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए 85 रूपए 15 पैसे का दाम चुका रही जनता सरकार ने सवाल कर रही की क्या यही अच्छे दिन है। जीएसटी, नोटबंदी से पहले परेशान हो चुकी जनता पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर केंद्र सरकार पर गुस्सा उतार रही है। नागपुर टुडे ने नागरिकों से बात कर इसी मुद्दे पर जनता की राय एकत्रित की जिसमे लगभग सभी ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का विरोध किया।
Published On :
Thu, May 24th, 2018
By Nagpur Today