Advertisement
नागपुर: नागपुर मेट्रो की अपनी दो ट्रेन मंगलवार को नागपुर पहुँच चुकी है। मेट्रो कोच के शहर आगमन पर राज्य की परंपरागत नृत्य शैली लेज़िम के साथ स्वागत किया गया। चाइना में सीआरआरसी,डालियन के प्लांट में तैयार इन कोच को 15 दिसंबर को नागपुर के लिए रवाना किया गया था। इस मौके पर खुद महा मेट्रो के एमडी बृजेश दीक्षित चाइना में मौजूद थे।
चाइना से निकलकर जलमार्ग से यह ट्रेन भारत में सबसे पहले चेन्नई पहुँची। यहाँ से 6 जनवरी को विशलाकय ट्रेलर में लादकर 8 कोच को नागपुर के लिए रवाना किया गया था। राष्ट्रीय महामार्ग में ट्रैफिक को देखते हुए ट्रेलर सिर्फ रात में 20 से 30 की स्पीड में चलते थे।नागपुर मेट्रो परियोजना के तहत 23 ट्रेन यानि की कुल 69 कोच की आवश्यकता है जिसका निर्माण चाइना में ही हो रहा है। इस वर्ष जुलाई तक आवश्यकत सभी ट्रेन नागपुर पहुँच जायेगी।