नागपुर: नागपुर की आरपीएफ टीम ने एक बार फिर गांजे की तस्करी रोकने में कामयाबी हासिल की है. टीम ने अंदाजन 33 किलों गांजा जब्त किया है. जिसकी क़ीमत 4 से 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पूरी जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक पूनम रेडु द्वारा ड्यूटी के दौरान प्लेटफार्म नं 1 के इटारसी छोर पर तीन बैग संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए.
महिला स्टाफ द्वारा आस-पास बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी बैग पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया. घटना की जानकारी महिला आरक्षक ने उपनिरीक्षक जी.एस.एडले को दी. उपनिरीक्षक द्वारा इस घटना से वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त को अवगत कराया गया और उनके मार्गदर्शन में श्वान पथक से जांच की गई.
कुछ देर बाद श्वानों को तीनो बैगों को सुंघाने पर श्वान द्वारा तीनों बैगों में मादक पदार्थ होने का सकारात्मक संकेत दिया गया है.
जिस पर तीनों बैगो को खोलकर देखने पर उसके अंदर कुल 16 पैकेट पिले रंग के सेलो टेप से लपेटे हुए पाए गए. जिसमें से तेज बदबू आ रही थी. जिसमें गांजा था. गांजा जब्त किया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए गांजे को जी.आर.पी के हवाले किया गया है.