नागपुर – अपराधियों का दिमाग शातिराना होता है। खूंखार दिमाग अपने काम को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते है। अपराधी का दिमाग कैसे चलता है इसका अंदाजा नागपुर शहर की पांचपावली पुलिस की एक कार्रवाई के दौरान सामने आया।
पांचपावली पुलिस ने थाने की जद में आने वाले कपिल नगर इलाके में अपने एक मुखबिर से प्राप्त खबर के बाद रेड मारी। रेड सखी ब्यूटी पार्लर नाम से लगे शटर की दुकान में डाली गई। रेड के बाद वहाँ पुलिस को जो दिखा उससे पुलिसवाले भी दंग थे।
ब्यूटी पार्लर की आड़ में देहव्यवासय तो सब से सुना और देखा है लेकिन यहाँ पर सट्टे का अड्डा चल रहा था। पुलिस को दुकान में आपत्तिजनक चीजें बरामद होने के बाद पार्लर की मालकिन कपिल नगर के एनआयटी क्वार्टर में रहने वाली सुनीता चंदन को गिरफ़्तार कर लिया है।
सुनीता ने पूछताछ में क़बूल किया कि वो ब्यूटी पार्लर आड़ में सट्टे का कारोबार चलाती थी।