Published On : Sat, Feb 15th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर: जलती हुई लाश से सनसनी, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी वीडियो वायरल

नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना, चश्मदीदों ने देखा जलता हुआ इंसान

नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक व्यक्ति को जलते हुए देखा गया। यह घटना खापरखेड़ा के पास स्थित एक आईस फैक्ट्री के नजदीक घटी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। नागपुर टुडे के पास इस घटना का वीडियो मौजूद है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी
नागपुर ग्रामीण पुलिस को घटना स्थल पर तत्काल पहुंचना पड़ा। फिलहाल पुलिस यह तय नहीं कर पा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने नागपुर टुडे से बातचीत में बताया कि अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

घटनास्थल पर क्या मिला ?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर एक टू-व्हीलर मिला, जिसका पेट्रोल टैंक खुला हुआ था। इसके अलावा, पास में एक बैग भी पड़ी थी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Gold Rate
Tuesday 18 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,800 /-
Gold 22 KT 79,800 /-
Silver / Kg 96,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वैलेंटाइन डे से जुड़ा मामला हो सकता ?
यह घटना 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन हुई, जिससे मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है, जबकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

आगे की कार्रवाई
नागपुर ग्रामीण पुलिस ने कुछ दस्ते गठित किए हैं और मामले की बारीकी से जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल, इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

(नागपुर टुडे सवाददाता रविकांत कांबले की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

Advertisement