
Representational Pic
नागपुर: डीसीपी जोन-4 नीलेश भरणे को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर विशेष दस्ते ने सीरसपेठ परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गए आरोपियों में भोलेनगर निवासी अतुल अशोकराव काकड़े (40), चंद्रभागानगर निवासी विनोद बकाराम गायधने (48), महात्मागांधीनगर निवासी कृष्णा डोमा वाड़ीभस्मे (44), उदयनगर निवासी प्रमोद भाउराव बागवान (43) और ताजनगर निवासी वसीम शेख लतीफ शेख (34) का समावेश है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि सीरसपेठ में रहने वाले गुड्डू सोनटक्के के घर पर जुआ चल रहा है. खबर के आधार पर पीएसआई कैलाश मगर, कांस्टेबल मनोज टेकाम, राहुल और देवेंद्र ने घर पर छापा मारा.
आरोपी ताश के पत्तों पर बाजी लगाते रंगेहाथ मिले. इमामवाड़ा थाने में जुगार बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. नकद और मोबाइल सहित 34,350 रुपये का माल जब्त किया.