नागपुर. गुप्त जानकारी के आधार पर डीआरआई नागपुर जोन और सेंट्रल एक्साइज रायपुर की टीम ने रायपुर में रविवार को करीब 10 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा. इस पूरी खेप को नारियल से लदे ट्रक के बीच में छिपाकर ले जाया जा रहा था. मादक पदार्थ की यह खेप छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा से पंजाब ले जाई जा रही थी. इस बीच में ही इन तस्करों को धर दबोचा गया.
खास बात कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी ही नहीं. टीम ने ट्रक की जांच की तो उसमें से 6545 किलो गांजा बरामद हुआ. इसे ट्रक में नारियलों के बीच में 170 बैग में भरकर ले जाया जा रहा था. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. बरामद गांजे की कीमत 9.81 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
गांजा तस्करों के लिए ओडिसा से गांजा सप्लाई करने के लिए छत्तीसगढ़ और खासतौर पर रायपुर को आसान रूट माना जाता है. यही कारण है कि आए दिन रायपुर में गांजा तस्करों से गांजा बरामद किया जाता रहा है. पिछले माह मई में ही रायपुर पुलिस ने रायपुर और आसपास के इलाकों से बरामद कुल 8 हजार से ज्यादा किलो गांजा जला कर नष्ट किया था, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए से ज्यादा थी.