Published On : Wed, Feb 15th, 2017

पंचमढ़ी के लिए आज से विशेष एसटी बससेवा

Nagpur To Pachmadhi special Bus
नागपुर: 
महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्त मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में जाने के लिए खूब तैयारियां करते हैं। यही वजह है कि हर साल एसटी महामंडल की ओर से बसों का विशेष इंतजाम किया जाता है। बुधवार १५ फरवरी से २६ फरवरी के दरम्यान विशेष बस व्यवस्था शुरू की गई। इस बार हर रोज तकरीबन २० बसों की व्यवस्था है। आम दिनों में पंचमढ़ी के लिए दो बसें चलाई जाती हैं। गणेशपेठ स्थित एस टी बस अड्डे, ग्रामीण बस अड्डे और गणेशपेठ गैरेज से टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है।

Advertisement