नागपुर:बारहवीं कक्षा का रिजल्ट के आने के बाद से कॉलेजों में फर्स्ट ईयर के लिए विद्यार्थियों की एडमिशन के लिए काफी गहमागहमी थी. जिसके कारण कई विद्यार्थियों के एडमिशन तो हुए लेकिन कई विद्यार्थियों को वेटिंग पर रखा हुआ है. विद्यार्थियों के एडमिशन कॉलेजों में हो इसके लिए नागपुर यूनिवर्सिटी ने सीट बढ़ाने को लेकर कॉलेजों से प्रस्ताव मंगाए थे. जिसमें करीब 150 कॉलेजों ने प्रस्ताव भेजे थे.
इसमें से 103 कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से मंजूरी दी गई है. जिसमें अब बीएससी, बीकॉम संकाय में एडमिशन लेनेवाले विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होगी. देखने में यह भी आया है कि बीएससी और बीकॉम में ही एडमिशन को लेकर विद्यार्थियों को परेशानी होती है.
जबकि कई कॉलेजों में आर्ट्स को लेकर इस तरह से विद्यार्थियों को परेशानी नहीं होती है. हर साल इसी तरह से एडमिशन के लिए नागपुर यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेजों की सीटों का प्रतिशत बढ़ाया जाता है. नागपुर यूनिवर्सिटी से जुडे कई कॉलेज ग्रामीण में हैं वहां भी एडमिशन को लेकर वेटिंग था. जिसके कारण इस निर्णय से विद्यार्थियों को लाभ होगा.