नागपूर: नागपुर यूनिवर्सिटी में इन दिनों रिवैल्युएशन के रिजल्ट नहीं आने के कारण विद्यार्थी परेशानी में आ गए है. पेपर जांचने के लिए प्रोफेसरों के नहीं आने की वजह से इसका सीधा असर रिजल्ट पर हो रहा है. जून महीने में लग चुके रिजल्ट के बाद रिवैल्युएशन के रिजल्ट अब तक नहीं आए हैं.
परीक्षा के बाद जून महीने में लग चुके रिजल्ट में कम अंक और फेल हो चुके अंतिम वर्ष के कई विद्यार्थियों ने रिवैल्युएशन के लिए आवेदन किया था. इन विद्यार्थियों का रिजल्ट अब तक नहीं आया है.
गुरुवार को एडमिशन की लास्ट डेट होने के और रिजल्ट नहीं आने के कारण इसके अभाव में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन करने से कई विद्यार्थी वंचित हो चुके हैं. अब तक कई विषयों के प्रोफ़ेसर नहीं मिलने के कारण रिजल्ट में देरी हुई है.
रिवैल्युएशन में देरी का नुकसान विद्यार्थियों का ही होगा और एडमिशन नहीं होने पर भी साल विद्यार्थियों का ही खराब होगा.