यूनिवर्सिटी से जुड़े 50 के करीब कॉलेजो के विद्यार्थी है शामिल
नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 50 कॉलेजो के 98 विद्यार्थी देश के विभिन्न शहरों में आयोजित टूर्नामेंटो में शामिल होंगे. ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी जुडो वूमेन चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से चंडीगढ़ में किया जा रहा है. जिसमे नागपुर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजो की 10 छात्राएं शामिल होंगी. 17 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर के बीच यह आयोजन होगा.
सोलापुर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित सोलापुर में हैंडबॉल लड़कों के टूर्नामेंट में 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. यह टूर्नामेंट 17 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक होगा. जयपुर में वूमेन वॉलीबॉल का आयोजन होगा. 12 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर के बीच यह टूर्नामेंट होगा। इसमें 20 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.
फुटबॉल मेन का आयोजन मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होगा. 11 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक यह चलेगा. जिसमें नागपुर यूनिवर्सिटी के 26 विद्यार्थी शामिल होंगे. खो-खो मेन मुंबई यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा. जो 21 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक होगा. इसमें करीब 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ है.