Advertisement
नागपुर: एडवांस हेल्थ की ओर से एक दिवसीय आरोग्यम कयुअर कार्निवाल का आयोजन 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे सिविल लाइंस स्थित डॉ वसंतराव देशपांडे सभागृह में निशुल्क सेमिनार आयोजित किया गया है.
जिसमें खुशी और रोमांच के साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा का संगम साथ मे सुमधुर गीतो का भी कार्यक्रम होगा। लेखक व पर्सनल जेनेटिक हेल्थ कोच डॉ रवि वैरागड़े आरोग्यम कयुअर कार्निवाल में जेनेटिक ट्रीटमेंट की विस्तार से जानकारी देंगे। आरोग्यम कयुअर इंटेंसिव पर एक दिवसीय कार्यशाला होगी।
हीलिंग पर मार्गदर्शन तथा तुरंत और दीर्घकालीन बदलाव के टिप्स दिये जाएंगे। 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे सिविल लाइंस स्थित डॉ वसंतराव देशपांडे सभागृह में निशुल्क सेमिनार होगा।